खेतिया के श्रद्धालुओं के द्वारा बुधवार से शुरू हुई गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के विभिन्न पांडालो को आकृषक रूप से सजाया है जो देखते ही बन रहे हैं नगर के विभिन्न स्थानों पर 12 से 15 फिट तक की ऊंचाई की प्रतिमाओं को विराजित की गई हैं और तकरीबन 25 से ज्यादा सार्वजनिक पंडाल सजाए गए है, बुधवार गणेश स्थापना करने का दौर चला आपको बता दें कि इन प्रतिमाओं को लेकर आए।