जदिया और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्रों में शनिवार को अलग-अलग जगह जहरीले सांप के डंस से दो लोग बेहोश हो गए। जदिया के गुड़िया वार्ड 5 निवासी राजेंद्र शर्मा की पत्नी नागेश्वरी देवी (45) को घर में जलावन निकालते समय सांप ने काट लिया। वहीं त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनिया वार्ड 11 निवासी प्रमोद कुमार (45) को खेत में पाइप उठाते समय सांप ने डंस लिया।