जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी फैजल सोमवार सुबह अपने पिता के साथ कार से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे, करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही गभाना क्षेत्र में हाइवे चुहरपुर के पास पहुँचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे ट्रक में उनकी कार घुस गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।