बेरला पुलिस ने जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम बोरिया से यशवंत टंडन को शराब भट्टी के मैदान में सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा ।मौके से यशवंत टंडन पिता महेश टंडन 24 वर्ष बोरिया थाना बेरला जिला बेमेतरा के पास से ₹1160 जब्त कर धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की तहत कार्यवाही की गई है।