जनपद बागपत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में युवक जुनैद निवासी निवाड़ा अपने दोस्तों से 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी बागपत के पुल से छलांग लगाते, तैरते और डूबते हुआ दिखाई दे रहा है। उसी दौरान एक युवक ने छलांग लगाते, तैरते और डूबते हुए का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और बाद से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।