नरसिंहपुर में मंगलवार को दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा गया। घटना 14 जून की रात करीब 9:15 बजे की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बगासपुर निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि उसे विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा ने झगड़े की झूठी सूचना देकर बुलाया था। वहां पहुंचते ही तीन युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की।