निवाड़ी जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में आज शनिवार को 5 बजे के लगभग एक शख्स हाथों में नुकीला सूजा लेकर घूम रहा है जिसको। लेकर लोगों में दहशत देखने को मिली है।वही इसकी सूचना भी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है लेकिन ये शख्स कौन है और कहाँ का रहने वाला है हालांकि इस बात का अब तक पता नहीं चला फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।