ग्राम दत्तीगांव की पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में भाजपा राजगढ़ मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, सरपंच मुनसिह वसुनियां, भाजपा नेता मुन्ना मारू, तोलसिह पटेल, अमरसिंह तथा प्रकाश पंडित मुख्य रूप से मौजूद रहें।