श्री दादाजी धुनीवाले मंदिर नर्मदापुरम के कोरीघाट पर स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की आशा मे आते है मंदिर की कहानी और इसके पीछे की मान्यताएं बहुत ही रोचक है रविवार को करीब7 बजे मंदिर के पुजारी ने बताया मंदिर मे दादाजी धुनीवाले की पूजा की जाती है,जो एक महान संत थे और उनकी तपस्या और आध्यात्मिक शक्तियो के लिए प्रसिद्ध थे।