आज दिनांक 6 मई 2025 की शाम 5 बजे नगर पालिका खाचरौद सीमा क्षेत्र में बसी पटेल कालोनी के रहवासियों ने जानकारी देकर बताया की कालोनी के घरों के सामने से 11 केवी की लाइन गुजरने से रहवासियों में दुर्घटना का खतरा कई वर्षों से मंडरा रहा है 11 केवी के तार घरों के सामने से इतने नीचे है कि कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। विद्युत विभाग ने मुख्य सड़क पर ही लगा दिया है पोल।