जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में शनिवार रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान टिंकू रिशी पुत्र लकरू रिशी निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि कुछ समय से ऊना में रह रहा था। ऊना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को मामले की पुष्टि एसपी ऊना राकेश सिंह ने की है।