हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए आमजन के साथ प्रशासन लोगों के घर द्वार तक दस्तक देते हुए स्चच्छता बनाये रखने की अलख जगाई जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा जिला की प्रशासनिक टीम के साथ आमजन की सहभागिता लेते हुए रेवाड़ी शहर के सभी वार्डों में पूर्ण स्वच्छता के लिए साफ सफाई की जा रही है।