पाली के मां बिरासिनी शक्तिपीठ मंदिर में चंद्र ग्रहण पर मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे रविवार को चंद्र ग्रहण की सूकत 12:58 में शुरू होगी उसके पहले मंदिर में भोग प्रसाद लगाने के साथ मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और मां बिरासिनी के दर्शन श्रद्धालुओं को सोमवार के सुबह 5:30 के बाद होंगे सूतक और चंद्र ग्रहण के समय मां बिरासिनी मंदिर में श्रद्धालु नहीं जाएंगे......