शुक्रवार को मिलादुन्नबी के अवसर पर सिरदला बाजार, रजौली नगर पंचायत सहित महसई, मोमिनपुर, पचंबा, धुरगांव, तकिया व कुंडला समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर पैगंबर साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। सिरदला के सूखनर , उपरडीह , बरादाहा,में भी जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, युवक-युवतियां और बुजुर्ग शामिल हुए।