कोंडागांव जिले के संविदा एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को और तेज कर दिया है। आज गुरुवार दोपहर 3 बजे DNK मैदान से विशाल रैली निकालते हुए सभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय पहुंचे और सामूहिक रूप से त्यागपत्र सौंप दिया।