2सितंबर2025 समय2:20पर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर में नदी में युवक अक्षत द्विवेदी के डूबने के मामले में एनडीआरएफ टीम तलाश करने में जुटी। भाजपा की पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर की अनीता श्रीवास्तव के द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को जहां सांत्वना दी गई। मौके पर गुरुबक्शगंज थाना अध्यक्ष संजय सिंह रहे मौजूद।