जानकारी अनुसार मुंगावली थाने में ग्राम माधोपुर निवासी 45 वर्षीय ज्ञान सिंह पिता दशरथसिंह मोगिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की माधोपुर के स्कूल के सामने उसके साथ रतभानपुर निवासी कैलाश मोगिया ने मारपीट का जान से मारने की धमकी दी एवं अश्लील गालियां दी। मुंगावली थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।