सिमरी पुलिस ने आरोपी रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर दरभंगा कोर्ट में किया पेश।सीजीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायाधीश जुनैद आलम ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दरभंगा जेल भेज दिया।।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले का मुख्य नामजद आरोपी मो. नौशाद अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि नौशाद जिला छोड़कर फरार हो गया है।