मुफस्सिल थाना अंतर्गत कमालपुर मोहल्ले में गुरुवार की रात बंद घर में चोरों ने निशाना बनाया और घर के अंदर चोरी कर ली। यह घटना सोनू राज के मकान में घाटीहै। बैंड घर से एक लाख नगद एवं दो लाख कि गहने लेकर फरार हो गया है। पीड़ित सोनू राज ने शुक्रवार को 3:00 बजे थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।