पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने हरियाणा विधानसभा के चालू-सत्र में पृथला विधानभा क्षेत्र में 2 उपमंड़ल बनाए जाने के साथ-साथ समूचे क्षेत्र के विकास की बात उठाई है। उन्होंने विधानसभा के पटल पर बुलंद आवाज में खुलकर कहा कि क्योंकि पृथला विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से देहात पृष्ठभूमि का क्षेत्र है और यह इलाका पलवल और फरीदाबाद दो जिलों में बंटा हुआ है, इसल