शाहाबाद अनाज मंडी में डायरिया फैल गया है। अनाज मंडी में मजदूर से लेकर आढ़ती भी बीमार हो गए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के टीम आज शाहाबाद अनाज मंडी में पहुंची और सभी मजदूर व आढतियों के सैंपल लिए गए हैं। और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी की भी जांच की है। जिसके सैंपल फेल आए है।जिसके बाद पब्लिक हेल्थ की टीम को उन्होंने पानी को स्वच्छ करने के लिए आदेश दिए है।