सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बगीचा पुलिस ने फुलजेंस एक्का उर्फ बाबा नागनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। साेमवार की शांम लगभग 4 बजे पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1) और 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आरोप है कि बाबा नागनाथ ने फेसबुक पर हिंदुओं को "मनुवादी भेड़िया", मंच को "कुकुर" और आदिवासियों को "भेड़" बताते