सदर थाना ऊना के तहत नंगल सलांड़ी में प्रवासी मजदूरों द्वारा सरकारी तटबांध से तार चोरी का मामला सामने आया। जमीन मालिक विजय कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी दलिप धीन निवासी बेगूसराय, बिहार को काबू किया, जबकि दो फरार हो गए। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।