शाहजहांपुर। जिले में लगातार बारिश और बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण गर्रा नदी का जलस्तर बढ़कर 146.400 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं, खन्नौत नदी का जलस्तर 142.950 मीटर पर स्थिर है। दियुनी बैराज से गर्रा नदी 22,946 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण अगले 72 घंटों में गर्रा जलस्तर में लगभग 1 मीटर की और बढ़ोतरी हो सकती है।