गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 मई 2025 को उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।