आदर्शनगर दुर्गापूजा समिति बालूमाथ के सदस्यों और हिंदू धर्मालंबी बंधुओं की बैठक आदर्श नगर दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर 3 बजे देवेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वसम्मति से पिछले वर्ष की कमिटी को ही इस वर्ष भी कार्य करने का निर्णय लिया गया। जिसमें कमिटी अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष धनुषधारी गंझू, उपेन्द्र यादव,सचिव गजेंद्र चौबे बनाए गए l