मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत के लोगो ने सोमवार सुवह नौ बजे से सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम से NH 527सी चड़ौत पुपरी पथ में आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। जाम कि सूचना पर माधवापुर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू व थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगा हुआ है।