सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में सीएमओ डॉक्टर आसाराम ने किया औचक निरीक्षण बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टरो के खिलाफ की जायेगी एफआईआर।निरीक्षण में डॉक्टरो के ओपीडी रजिस्टर मे दवा का विवरण नहीं भरा था।जिससे डॉक्टरो को कड़ी फटकार लगाई।और कार्रवाई की चेतावनी दी।डॉक्टरो को सभी दस्तावेज पूर्ण करने की निर्देश।आगे से दस्तावेज अगर पूर्ण नहीं पाए नही मिले तो कारवाई।