वेंकटनगर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर कैलाश ढाबा के पास खड़े एक खाली ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जल उठा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि ट्रक खाली था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।