सागर के मोतीनगर क्षेत्र में बने सीताराम रसोई 25 सालों से गरीबों को भोजन करा रही है यह रसोई 10 दोस्तो ने मिल कर शुरू की थी। यहां आने वाले सभी वृद्ध और असहाय लोग है जिनके यहां खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं, सीताराम रसोई में लगभग 750 लोग प्रतिदिन भोजन करते है इसके अलावा रसोई से वाहनों द्वारा मेडिकल कॉलेज और प्रत्येक वार्ड जहां असहाय लोग आने में असमर्थ होते है