गुण्डरदेही भाजपा कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देश हित में किए गए उनके कार्यों उनके बलिदान को याद करते हुए आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपाइयों ने उनके चलचित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बलिदान दिवस मनाया। मुखर्जी के कश्मीर में एक देश में एक निशान एक विधान एक प्रधान का मंत्र देने वाले महान राष्ट्रभक्त थे।