तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। उद्घाटन अवसर पर उत्साहित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने माहौल को और भी जोशपूर्ण बना दिया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।