जनसमस्या #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई गंगोली में डाक्टर नही होने से लोग परेशान, पिथौरागढ़ बागेशवर और अल्मोड़ा की सीमा पर स्थित गणाई गंगोली कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नहीं होने से लोग परेशान है।रविवार स्थानीय लोगों गणाई गंगोली में प्रदर्शन किया और कहा की 40 हजार की जनता को बिना डाक्टर के रखा गया है।