रौता दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा प्रथम बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रौता दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में प्राप्त लाभ 9 लाख 19 हजार 9 सौ 41 रुपया 97 पैसा का विधिवत वितरण किया गया। अमेरिका देवी जिन्हें सोने का चैन, डबली कुमारी को सोने का कान का बाली मिला। अन्य महिलाओं के बीच साड़ियां, बच्चों के बीच किताब कलम वितरित किया गया।