रतलाम वार्ड नंबर18 की गली नंबर 7 के लोग पिछले 2 महीनों से बदहाल हालातों में जीने को मजबूर हैं।लोगों का कहना है कि पार्षद ने 15 दिन में सड़क निर्माण का वादा कर गली खुदवा दी, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी न तो सड़क बनी और न ही हालात सुधरे। अब बारिश के मौसम में गली में कीचड़ और पानी भरने से रोजाना लोग गिर रहे हैं और आने-जाने तक में परेशानी झेलना पड़ रही है।