बिजली चोरी पर विधुत निगम सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। डिस्कॉम ने बिजली लाइन पर आकड़े डालकर चोरी के कई मामले अब तक पकड़े हैं। सरमथुरा उपखण्ड में गुरुवार को डिस्कॉम के xen गोविंद सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 125 से 150 अवैध जम्फरों को जब्त किया गया एवं मौके पर तीन उपभोक्ताओं की वीसीआर भर करीब एक लाख का जुर्माना लग