महाजन के जैतपुर टॉल प्लाजा के पास भारतमाला सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे दूसरा ट्रक टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया। जिसे चार घंटे बाद केबिन से निकाला जा सका। टॉल प्लाजा द्वारा समय पर हाइड्रा मशीन और रेस्क्यू टीम ना भेजने पर चालकों ने रोष जताया। वहीं घटना की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची है।