घंसौर तहसील के अंतर्गत किंदरई थाना के पनवास के जंगल में पुलियों के पास तीन लोग को जुआ खेलते पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिनके पास से, 16 हजार 100 रुपए जप्त किए गए किंदरई पुलिस ने पनवास के जंगल में जुआ खेलते 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दांव पर लगे 16 हजार100 रुपए बरामद किए है.