जावरा मंगलवार दिनांक 9 सितंबर को सुबह 11:25 बजे बतादे की जावरा शहर से लगा हुआ ग्राम सेजावता से भूतेड़ा डामर मार्ग अभी वर्तमान में बारिश के सीजन में रोड वाली कोई बात नहींहै।यहां तो केवल गड्ढे वाली सड़क है जिसमें वाहन चालक ऐसे निकलते हैं जैसे किसी सर्कस में करतब दिखाते हुए और रेगिस्तान में ऊंट पर बैठे हुए सफर करने का आनंद लेने का एहसास हो रहा है जवाबदार हेमोन।