मसलिया प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत के नूतन तसरिया गांव का मोहलीटोला वर्षों से सरकारी योजनाओं की अनदेखी का शिकार है। लगभग 150 घरों और करीब 400 की आबादी वाला यह टोला आज भी सड़क, पेयजल और सामुदायिक सुविधा जैसी मूलभूत जरूरतों से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया कि टूडूकतुपा तसरिया-अरियो सड़क से टोले तक तीन किलोमीटर की दूरी में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं...