हलका गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने वीरवार को सायं 5 बजे हलका के बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों का आश्वासन दिया कि बाढ के कारण उनका जो भी नुकसान हुआ है, वे इसकी भरपाई करवाएंगे। हंस ने बताया कि बाढ से बचाव को लेकर जिला प्रशासन व सरकार द्वारा समय रहते प्रबंध नहीं किए अन्यथा नुकसान बचाया जा सकता था। 2023 में भी क्ष