बारिश से सुलियां–मयोठ–खाला सड़क बुरी तरह टूट गई है। चार गांव के लोग परेशान थे, लेकिन सरकार, विभाग की ओर से कोई मदद नहीं मिली। बार-बार शिकायत करने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो कोठी हरियाला, खैंदल खाला, मयोठ आदि गांवों के करीब 50 लोगों ने मिलकर खुद ही सड़क के गड्ढे भर दिए। ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताया है। साथ ही मतदान करने पर आपत्ति जताई है।