एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही अनवरत वृद्धि के कारण क्षेत्र में कटान का दबाव बढ़ने लगा है। जिससे सेमरिया डेरा के मझरोट बस्ती के सामने हवा के दबाव के कारण अचानक लगभग 11:00 बजे कटान आरंभ हो गया। किंतु कटान की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल नदी तटवर्ती इलाके के लोग राहत मैं है। बावजूद दहशत बरकरार है। नदी तटवर्ती गांवों के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष