बांदा के जिला महिला अस्पताल में बांदा रोटी बैंक की महिला टीम नें सैकड़ो मरीजों और उनके तिमारदारों को फल बिस्किट आदि का वितरण किया है। इसके साथ ही महिला टीम की महामंत्री रिया खान और सदस्य फरजाना बेगम के द्वारा मरीजों को उनके मौलिक अधिकारों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है।