नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे सदर डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगा धांगडटोली निवासी ।