जलालपुर बाजार स्थित पीएनबी बैंक के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे दिनदहाड़े हुई ठगी की घटना से लोगों में दहशत है। पारास खान गांव निवासी लक्ष्मी देवी को झांसा देकर 40 हजार रु ठगी कर उचक्के के फरार हो गए। ठगी के शिकार महिला का रो-रो कर बुरा हाल है।