दिगंबर जैन समाज ने पर्युषण पर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी व भगवान वासुपुज्य जी का मोक्ष कल्याणक पर्व श्रद्धा से मनाया। सुबह 7 बजे तीनों मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए। शाम को छावनी स्थित पारसनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकली, जो शहर के सिटी मंदिर पहुंची। रात्रि में महाआरती हुई।