टोडाभीम बालघाट क्षेत्र का प्रसिद्ध बिसन संबंध बांध में बुधवार दोपहर 12:00 बजे तक 13 फीट पानी की आवक हुई है।जिसे देखते ग्रामीण पहुंचे हैं वहीं ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में कई बार विभाग से बांध मेआने वाली नहरो की सफाई की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया,अन्यथा बांध भरता और गांवो को इसका लाभ मिलता।