थानाधिकारी कमलचन्द मीणा ने बताया कि थाना अधिनस्त गाँव बामण गामडा में रहने वाले देवा पिता रोडिया मीणा ने उसकी पुत्री सिमा की रिपोट दिनांक 2 अक्टुम्बर 2025 को दी थी कि उसकी पुत्री बिना बताये घर से कही चली गयी। जिसके बाद दिनांक 6 अक्टुम्बर 2025 को सुचना दी की उसकी पुत्री उनके काका बाबरिया मीणा के खेत में पेड़ से लटकी हुई दिखाई थी। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की।