शनिवार दो बजे रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित स्यूर, बांगर आदि क्षेत्रों का स्थलीय दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुँचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अगस्त्यमुनि खेल मैदान से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाइयाँ तथा अन्य आवश्यक सामग्री पहुँचाई जा रही है।